मुज़फ्फरनगर में अवैध खनन पर कार्रवाई, मिट्टी से लदा ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त, चालक नहीं दिखा सका कागजात

मुज़फ्फरनगर। अवैध खनन की शिकायत पर प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया। वाहन को मिट्टी से भरा हुआ पाया गया और चालक खनन अथवा परिवहन से संबंधित कोई भी वैध अनुमति पत्र प्रस्तुत नहीं कर सका।
जब खनन विभाग ने उससे खनन और परिवहन से संबंधित कागजात मांगे तो वह कोई भी दस्तावेज़ नहीं दिखा सका। इसके बाद खनन विभाग ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर अग्रिम आदेशों तक नई मंडी पुलिस की सुपुर्दगी में दे दिया।
खनन अधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश उपखनिज (परिहार) नियमावली 2021 के तहत की गई है। साथ ही मामले की रिपोर्ट आगे की कार्रवाई के लिए उपजिलाधिकारी सदर को भेज दी गई है। इस कार्रवाई के बाद जिले में अवैध खनन में लिप्त लोगों में हड़कंप मच गया है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !