बिजनौर में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई: सरकारी पेड़ों की अवैध कटाई और तस्करी का पर्दाफाश, ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त

Bijnor News: बिजनौर जिले में वन विभाग ने अवैध रूप से सरकारी पेड़ों की कटाई और ढुलाई के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। विभाग को सूचना मिली थी कि कुछ लोग निजी जमीन का सहारा लेकर संरक्षित पेड़ों को अवैध रूप से काटकर भंडारण कर रहे हैं। एसडीओ ज्ञान सिंह ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर छापेमारी की और सच्चाई सामने आ गई।
यूकेलिप्टस के पेड़ों से भरी ट्रॉली बरामद
दस्तावेज मांगने पर नहीं दे पाए कोई कागज
जब वन विभाग की टीम ने नसीम अहमद से लकड़ी से संबंधित वैध कागजात प्रस्तुत करने को कहा तो वह कोई भी प्रमाण दिखाने में असफल रहे। दस्तावेजों की गैर-मौजूदगी से यह स्पष्ट हो गया कि पेड़ों का भंडारण अवैध रूप से किया जा रहा था। इसी आधार पर वन विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली और लकड़ी जब्त कर ली।
आरोपी ठेकेदार पर केस दर्ज, जांच जारी
वन विभाग ने आरोपी ठेकेदार नसीम अहमद के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। एसडीओ ज्ञान सिंह ने कहा कि पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है। टीम ने मौके से जीपीएस फोटो लेकर घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी और रेंज अधिकारी को केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू करने के निर्देश जारी किए।
वन विभाग की सख्ती
एसडीओ ने पुष्टि की कि सरकारी पेड़ों से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त कर ली गई है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में विभाग किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगा। वन विभाग की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध कटाई और पेड़ों की तस्करी करने वालों में हड़कंप मच गया है।