संभल में कूड़ा वैन पर हमला: शीशे तोड़े, कर्मचारियों से मारपीट के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क पर लगाया जाम

Sambhal News: संभल जिले के चंदौसी क्षेत्र में शुक्रवार रात बड़ा हंगामा खड़ा हो गया। बदायूं रोड स्थित तहसील परिसर के पास नगर पालिका की कूड़ा कलेक्शन वैन जब कूड़ा उठा रही थी, तभी बाइक हटाने को लेकर वैन कर्मचारियों और स्थानीय युवकों के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते मामूली विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया।
चालक और हेल्पर से मारपीट, वैन के शीशे तोड़े
कर्मचारियों और परिजनों ने लगाया जाम
घटना की जानकारी मिलते ही नगर पालिका के अन्य कर्मचारी और चालक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। गुस्से में उन्होंने सड़क पर जाम लगा दिया। इससे बदायूं रोड पर लंबा जाम लग गया और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। मौके पर माहौल तनावपूर्ण हो गया।
पुलिस ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
सूचना पर चंदौसी पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारियों ने कर्मचारियों और परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद लगभग आधे घंटे बाद जाम खुल सका और यातायात सामान्य हो गया।
शिकायत दर्ज, मेडिकल जांच को भेजा गया चालक
मारपीट के शिकार चालक अभिषेक और हेल्पर वासु ने कोतवाली चंदौसी में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने घायल चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजकर उसका मेडिकल परीक्षण कराया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।