मुज़फ्फरनगर में टोलकर्मियों का उत्पात, शराब पीने से रोकने पर डिप्टी टोल मैनेजर की हत्या, शव मेरठ में फेंका

मुज़फ्फरनगर। जिले के थाना छपार क्षेत्र स्थित नेशनल हाईवे पर बने टोल प्लाजा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। टोल प्लाजा पर तैनात कुछ टोलकर्मियों ने शराब पीने से रोकने पर डिप्टी टोल मैनेजर अरविंद पांडेय की बेरहमी से हत्या कर दी और शव को मेरठ जिले के जानी थाना क्षेत्र के भोला झाल में फेंक दिया।
कैसे हुआ विवाद?
इस पर दोनों टोलकर्मियों ने मैनेजर और डिप्टी मैनेजर से अभद्र व्यवहार किया। हालांकि कुछ समय बाद मामला शांत हो गया।
सोते समय हमला, फिर अपहरण और हत्या
रात लगभग 2 बजे आरोपी टोलकर्मी अपने साथियों के साथ कार में आए और टोल गेस्ट हाउस में सो रहे टोल मैनेजर और डिप्टी मैनेजर पर हमला कर दिया। मारपीट के बाद उन्होंने डिप्टी मैनेजर अरविंद को गाड़ी में डालकर अपहरण कर लिया।
इसके बाद आरोपियों ने अरविंद की हत्या कर शव को मेरठ के जानी थाना क्षेत्र के भोला झाल के पास झाड़ियों में फेंक दिया।
शव बरामद, आरोपी हिरासत में
शुक्रवार शाम को मेरठ पुलिस ने शव को बरामद कर लिया। फिलहाल मुख्य आरोपी शुभम और शिव मलिक पुलिस की गिरफ्त में हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !