मेरठ में 23 सितंबर को होगी जिला सैनिक बंधु की मासिक बैठक

मेरठ। जनपद मेरठ में पूर्व सैनिकों और शहीद/दिवंगत सैनिकों के परिजनों की समस्याओं के निराकरण हेतु जिला सैनिक बंधु की मासिक बैठक का आयोजन दिनांक 23 सितंबर 2025 (मंगलवार) को किया जाएगा। बैठक शाम 4:30 बजे, कलेक्ट्रेट सभागार, मेरठ में आयोजित होगी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कैप्टन (अ0प्रा0) राकेश शुक्ला ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी द्वारा की जाएगी।
वे पूर्व सैनिक, शहीद सैनिकों की पत्नियाँ या आश्रित, जिनकी कोई व्यक्तिगत समस्या या आवेदन लंबित है, वे दिनांक 23 सितंबर 2025 तक अपना प्रार्थना-पत्र निम्न माध्यमों से जमा कर सकते हैं- ईमेल: zsame-up@nic.in कार्यालय में प्रत्यक्ष हस्तगत कराकर केवल उन्हीं पूर्व सैनिकों और आश्रितों को बैठक में प्रवेश मिलेगा, जिनकी व्यक्तिगत समस्या बैठक के एजेंडे में सम्मिलित है। 23 सितंबर को पब्लिक डिलिंग नहीं होगी, केवल बैठक से संबंधित प्रकरणों पर ही विचार किया जाएगा।
जिला सैनिक परिषद मेरठ की कार्यकारिणी के पदेन और गैर-सरकारी सदस्यों से भी अनुरोध किया गया है कि वे बैठक में भाग लें और सैनिक परिवारों की समस्याओं के समाधान में सहभागी बनें।