मेरठ। मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) की टीम ने कंकरखेड़ा और गंगानगर क्षेत्र में अवैध कॉलोनियों व निर्माणों पर कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाया। टीम ने बिना मानचित्र स्वीकृत के किए गए अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर प्रशासन की चेतावनी दी है।
कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के एनएच बाईपास लाल किला के पास रुड़की रोड पर जयकुमार द्वारा लगभग 80 वर्ग मीटर में बिना मानचित्र स्वीकृति के हॉल का निर्माण किया जा रहा था। मेडा की ओर से पूर्व में नोटिस जारी कर कार्य बंद करने को कहा गया था, लेकिन कार्रवाई नहीं होने पर बुलडोजर चलाकर निर्माण को गिरा दिया गया।
इसी प्रकार थाना गंगानगर क्षेत्र के मुख्य सोफीपुर-लावड़ रोड पर कृष्णा कुंज कॉलोनी के सामने सोनू सिवाच द्वारा बिना मानचित्र स्वीकृत के लगभग आठ हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में अवैध कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा था। मेडा अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में कई बार नोटिस जारी किए गए थे।
मेरठ विकास प्राधिकरण ने साफ किया है कि वे ऐसे अवैध निर्माणों के खिलाफ सख्त कदम उठाते रहेंगे ताकि शहर के नियोजित विकास को बाधित न होने दिया जाए।