ओमप्रकाश राजभर का डबल अटैक: “फुस्स कारतूस” कहकर तेजस्वी पर बरसे वही पप्पू भारी-भरकम होकर भी उठ नहीं पाए”

लखनऊ। "बिहार की सियासत इन दिनों गर्म है। एक ओर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव अपनी बिहार अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं, वहीं दूसरी ओर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफों के पुल बांध रहे हैं। इन दोनों घटनाओं पर यूपी के कैबिनेट मंत्री और सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने तंज कसा है।
तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए राजभर ने कहा ""ये सब फुस्स कारतूस हैं। यही लोग हैं जिन्होंने बिहार में जंगलराज कायम किया और नरसंहार कराए। आरजेडी और कांग्रेस सरकार के समय लगातार हत्याएँ और हिंसा होती थीं। लेकिन आज नीतीश कुमार की सरकार में गाँव-गाँव तक सड़क और बिजली पहुँच चुकी है। विकास तेजी से हो रहा है।""
वहीं, पप्पू यादव की ओर से पीएम मोदी की तारीफ करने पर राजभर ने चुटकी लेते हुए कहा ""जब उन्हें राहुल गांधी के रथ से धक्का देकर उतारा गया, तो वे गिर पड़े। उनका शरीर भारी-भरकम है। अब वहाँ उन्हें संरक्षण नहीं मिल रहा, तो और किसकी प्रशंसा करेंगे? जाहिर है वे पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार की ही तारीफ करेंगे।""
राजभर के इन बयानों से साफ है कि एनडीए खेमे के नेता विपक्षी दलों की हर हलचल पर पैनी नजर रखे हुए हैं और राजनीतिक तीर-बाण लगातार चल रहे हैं।"