मेरठ में कान्हा उपवन गोशाला कांड में डॉ. हरपाल को मिली जमानत, केयर टेकर अभी भी फरार

मेरठ। कान्हा उपवन गोशाला में गोवंश की दुर्दशा के मामले में जेल भेजे गए प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हरपाल सिंह को 57 दिन बाद कोर्ट से जमानत मिल गई है। इस मामले में नामजद गोशाला के केयर टेकर भारत कुमार अब तक फरार है और पुलिस उसकी गिरफ्तारी नहीं कर पाई है।
12 जुलाई 2025 को जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एडीएम सिटी और मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी गठित की। जांच में कई खामियां उजागर हुईं, जिसकी रिपोर्ट शासन तक भेजी गई।
इसके बाद नगर आयुक्त सौरभ गंगवार ने भी एक आंतरिक जांच करवाई, जिसमें अपर नगर आयुक्त लवी त्रिपाठी और मुख्य लेखा नगर परीक्षक अमित भार्गव शामिल थे। जांच के निष्कर्षों के आधार पर, नगर निगम ने 21 जुलाई 2025 को प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हरपाल सिंह और गोशाला के केयर टेकर भारत कुमार के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज कराया।
पुलिस ने उसी रात डॉ. हरपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया और अगले दिन उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। तब से वे 57 दिन से जेल में निरुद्ध थे। अब कोर्ट ने उन्हें जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया है।
हालांकि, अब तक गोशाला के केयर टेकर भारत कुमार की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, जिससे नगर निगम की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं।