हिंडन नदी पार करते समय हादसा: बैल-बग्गी डूबी, ग्रामीणों ने बचाई किसान की जान, बैल की मौत
.jpg)
मुजफ्फरनगर। चरथावल थाना क्षेत्र के कुल्हेड़ी गांव में हिंडन नदी पार करते समय एक बड़ा हादसा हो गया। पशुओं के लिए चारा लेने जा रहे एक किसान की बैल-बग्गी नदी के तेज बहाव में अनियंत्रित होकर पलट गई और डूब गई। इस हृदय विदारक घटना में ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद किसान की जान तो बचा ली, लेकिन उसका बैल डूबने से मर गया।
चारा लेने जा रहा था किसान
जानकारी के अनुसार, कुल्हेड़ी गांव के निवासी शराफत पुत्र फिराद अली गुरुवार को अपनी बैल-बग्गी लेकर हिंडन नदी पार कर रहे थे। वह अपने पशुओं के लिए नदी के दूसरी ओर से चारा लाने जा रहे थे।
नदी के बीच में पहुँचते ही जलस्तर और पानी का बहाव तेज होने के कारण शराफत की बैल-बग्गी अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। शराफत और उसका बैल दोनों गहरे पानी में डूबने लगे।
ग्रामीणों ने दिखाई बहादुरी
किसान को डूबता देख आसपास खेतों में काम कर रहे अन्य ग्रामीणों ने शोर मचाया। शोर सुनकर बड़ी संख्या में गाँव के लोग तुरंत नदी किनारे एकत्र हो गए और अपनी जान जोखिम में डालकर बचाव कार्य में जुट गए।
काफी प्रयास के बाद ग्रामीणों ने किसी तरह शराफत को सुरक्षित नदी से बाहर निकाल लिया, जिससे उसकी जान बच गई। हालांकि, अथक प्रयासों के बावजूद भी उसका बैल नहीं बचाया जा सका और वह पानी में डूबने से मर गया।
इस घटना से किसान शराफत और उसका परिवार गहरे सदमे में है। बैल, जो किसान के लिए आजीविका का मुख्य साधन था, उसकी मौत से परिवार पर बड़ा संकट आ गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित किसान को उचित मुआवजा देने की मांग की है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !