रामपुर में सिंचाई विभाग का अतिक्रमण पर बड़ा प्रहार: दूसरे दिन भी नहर खुदाई और अवैध कब्जे हटाए गए

Rampur News: रामपुर जिले के बिलासपुर क्षेत्र में सिंचाई विभाग का अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। अपर सैंजनी नहर को अवैध कब्जों से मुक्त कराने और उसे पुनः चालू करने के लिए विभाग ने जेसीबी मशीनों की मदद से बड़े पैमाने पर खुदाई का कार्य किया। इस कार्रवाई से कब्जाधारियों में हड़कंप मच गया।
सहायक अभियंता के नेतृत्व में टीम ने किया अभियान
नहर को पक्का कराने की जिम्मेदारी नगरपालिका की
सिंचाई विभाग की टीम ने जेसीबी की मदद से नहर की खुदाई का कार्य लगातार दूसरे दिन पूरा किया। इस दौरान सहायक अभियंता नंदलाल आर्य ने बताया कि यह कार्य आज ही समाप्त कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नहर को पक्का कराने की जिम्मेदारी नगरपालिका विभाग की है।
किसानों को मिलेगा सिंचाई का लाभ
अभियंता आर्य ने कहा कि इसी वर्ष के अंदर नहर पर कार्य पूरा कर पानी छोड़ा जाएगा। पानी छोड़े जाने के बाद आसपास के हजारों किसान अपनी फसलों की सिंचाई कर सकेंगे। यह अभियान न केवल अतिक्रमण हटाने की दिशा में अहम कदम है बल्कि किसानों को सीधे लाभ पहुंचाने वाला भी साबित होगा।
अधिकारी और कर्मचारी रहे मौजूद
अभियान के दौरान जिला प्रशासन और सिंचाई विभाग के कई अधिकारी व कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे। इनमें डीआरओ दिनेश चौधरी, विवेक सक्सेना, अजलम हुसैन, वीर सिंह, सुनील कुमार, हनीफ, शुऐब और नेपाल सिंह शामिल थे। उनकी मौजूदगी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई।