मुजफ्फरनगर में गुड़ व्यापारी के मुनीम पर लाखों के गबन का आरोप, बहीखाते लेकर हुआ फरार

धर्मेंद्र मलिक ने बताया कि भारतीय कॉलोनी निवासी मनोज कौशिक उनकी फर्म में पिछले आठ साल से मुनीम के रूप में कार्यरत था। उन्होंने आरोप लगाया कि मनोज ने बहीखातों में हेराफेरी कर लाखों रुपये का गबन किया और महत्वपूर्ण खातों को लेकर फरार हो गया। व्यापारी ने कहा कि इस संबंध में डेढ़ महीने पहले नवीन मंडी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था, लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। उन्होंने दावा किया कि आरोपी मनोज कौशिक खुले तौर पर शहर में घूम रहा है, फिर भी पुलिस उसे गिरफ्तार करने में नाकाम रही है।
पुलिस का आश्वासन
शुक्रवार को धर्मेंद्र मलिक ने अपनी शिकायत लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय का रुख किया। इस दौरान एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। उन्होंने पीड़ित को आश्वस्त किया कि पुलिस इस मामले में जल्द ही उचित कदम उठाएगी और आरोपी को पकड़ने के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
पीड़ित की नाराजगी
धर्मेंद्र मलिक ने पुलिस की सुस्ती पर नाराजगी जताते हुए कहा कि डेढ़ महीने बीत जाने के बावजूद कोई प्रगति नहीं हुई है। उन्होंने मांग की कि पुलिस तुरंत आरोपी को गिरफ्तार करे और गबन किए गए धन की वसूली के लिए कदम उठाए। इस मामले ने स्थानीय व्यापारी समुदाय में भी चर्चा का विषय बना हुआ है।