नोएडा। हिन्दू धर्म का प्रमुख त्योहार नवरात्रि एवं दशहरा पर लोगों को शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से गौतमबुद्धनगर की डीएम मेधा रूपम के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने आज ग्रेटर नोएडा वेस्ट और नोएडा क्षेत्र के कई दुकानों पर औचक छापेमारी कर खाद्य पदार्थों के 9 नमूने जांच के लिए संग्रहित किए।
विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाई से मिलावट खोर दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों के निरीक्षण की भनक लगते ही अपने -अपने प्रतिष्ठानों के शटर बंद कर भाग चले।
सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय सर्वेश मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी सय्यद इबादुल्लाह, विशाल कुमार गुप्ता एवं अमर बहादुर सरोज की टीम द्वारा सेक्टर-1 ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित नोएडा डेली मार्ट से कुट्टू आटा, सिंघाड़ा आटा, साबूदाना एवं व्रत की नमकीन का 1-1 नमूना लिया गया।
वहीं खाद्य सुरक्षा अधिकारी एसके पांडेय एवं ओपी सिंह की टीम द्वारा सेक्टर-77 नोएडा स्थित हापी होम ग्रॉसरी स्टोर से कुट्टू आटा का 1 नमूना , चौहान किराना स्टोर से साबूदाना का 1 नमूना, मार्ट एंड मोर स्टोर से कुट्टू आटा का 1 नमूना एवं सेक्टर-34 नोएडा स्थित परिवार आटा चक्की से रामदाना लड्डू का 1 तथा बालाजी आटा चक्की से समा के चावल का 1 नमूना लिया गया। उन्होंने बताया कि आज के अभियान में कुल 9 नमूने संग्रहित कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं।
सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय ने बताया कि आगे भी इसी प्रकार से डीएम के निर्देशन में जांच अभियान संचालित करते हुए खाद्य पदार्थों के नमूने संग्रहित करने की कार्रवाई की जाएगी। जिससे जनपद वासियों को निर्धारित मानकों के अनुरूप शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध हो सके। साथ ही उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी दी है वे अपने प्रतिष्ठानों पर शुद्ध सामानों की बिक्री करे, अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।