मुरादाबाद में निर्यातक के घर से 70 लाख की चोरी का 16 घंटे में खुलासा, नौकरानी ने थप्पड़ का बदला लेने के लिए की वारदात

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की थाना सिविल लाइन पुलिस ने थाना क्षेत्र में एक निर्यातक के घर से हुई 70 लाख के चोरी की घटना का 16 घंटे के अंदर खुलासा किया। नाैकरानी ने थप्पड़ का बदला लेने के लिए मालिक के यहां चाेरी की थी।
पूछताछ में आरोपित महिला ममता ने बताया कि वह बीते तीन माहसे रवीश खन्ना की कोठी में सफाई करने का काम करती थी। 15 दिन पहले तबियत खराब होने पर मैने अपनी बेटी को कोठी में सफाई के लिए भेजा था। वहां पर मेरी लड़की ने मालकिन के परफ्यूम, लिपिस्टिक लगा लिये थे जिससे मालकिन ने गुस्से में आकर मेरी बेटी को बहुत खरी-खोटी सुनाई थी। जब उसे इस बात की जानकारी हुई तो उसने मालकिन से माफी मांगते हुए कहा कि आपको मेरी बेटी को डांटना नही चाहिए था।
इस पर मालकिन ने अपशब्द कहते हुए थप्पड़ मार दिया। मुझे काम से भी निकाल दिया। इसलिए गुस्से में आकर मैने बदला लेने के लिए यह चोरी की है। चोरी मैने अकेले ही की थी तथा चोरी करने के बाद सारा सामान मैं अपने घर ले गयी थी। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।-