राजा भैया के परिवार में विवाद गरमाया, पत्नी भानवी सिंह ने लगाए गंभीर आरोप,पीएमओ को दी शिकायत, शेयर की ऑडियो

लखनऊ। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के मुखिया और कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के परिवार में उठा विवाद अब गरमाता जा रहा है। सप्ताहों से जारी तल्खी के बीच, अब उनकी पत्नी भानवी सिंह ने X पर एक बार फिर तलवारें चला दी हैं। भानवी ने राजा भैया के भाई और एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह के खिलाफ भी विस्फोटक आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि अक्षय ने उन्हें ‘पागल’ कहा, जिसके बाद भानवी ने कई गंभीर दावे सामने रखे हैं।
सबसे बड़ा आरोप है कि राजा भैया के पास जनसंहारक हथियार हैं। भानवी ने हथियारों की एक ब्लर तस्वीर पोस्ट करते हुए बताया कि उन्होंने पीएमओ तक इस मामले की शिकायत कर रखी है। इससे पहले भी वह कई बार यह दावा कर चुकी हैं कि राजा भैया के पास बेहद खतरनाक हथियार मौजूद हैं।
दूसरा सनसनीखेज आरोप है एक वायरल ऑडियो का जिसमें गोली चलाने की बात हो रही है। भानवी सिंह का आरोप है कि यह ऑडियो राजा भैया के घर का है, जिसमें गोली चलाने की आवाज़ें रिकॉर्ड हैं। हालांकि, यूपी पुलिस ने इस ऑडियो की पुष्टि नहीं की है और इसकी जांच की बात कही गई है।
भानवी सिंह के इन आरोपों के बाद एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह ने भी ट्विटर पर तेज प्रतिक्रिया दी है और भानवी के आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि ये बिना सच्चाई के मनगढ़ंत बातें हैं। इस विवाद ने अब राजनीतिक मंच पर नयी बहस छेड़ दी है और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के भीतर भी इस मामले को लेकर हलचल तेज हो गई है।
यह मामला अभी भी आगे बढ़ रहा है और आने वाले दिनों में राजनीतिक हलकों में इसका असर देखने को मिलेगा।