यूपी बोर्ड ने बढ़ाई हाईस्कूल- इंटर परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन तिथि

लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शैक्षिक सत्र 2025-26 के तहत कक्षा 9 व कक्षा 11 समेत वर्ष 2026 में होने वाली हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाओं को लेकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अवधि विस्तारित कर दी है।
अब छात्र कक्षा 9 व कक्षा 11 के लिए 27 सितंबर तक शुल्क जमा कर सकेंगे। वहीं 28 सितंबर ऑनलाइन आवेदन अपलोड कर सकेंगे। जबकि 10वीं और 12वीं के लिए 27 सितंबर तक शुल्क जमा हो सकेंगे। पूर्व में यह तिथि 1 सितंबर निर्धारित थी।
शासन स्तर पर उपसचिव संजय कुमार के स्तर से जारी आदेश में कहा गया है कि कक्षा 9 व कक्षा 11 के लिए निर्धारित शुल्क 40 रुपये कोषागार में जमा कर 27 सितंबर तक छात्रों के विवरण परिषद की वेबसाइट पर अपलोड कर सकेंगे। वहीं 28 से 4 अक्टूबर तक छात्रों के शैक्षिक दस्तावेज सत्यापन के साथ ही अपलोड किए जा सकेंगे।
जबकि 10 अक्टूबर तक छात्रों से सम्बंधित दस्तावेज डीआईओएस कार्यालय में जमा करने होंगे।
इसी तरह कक्षा 10 व 12वीं के अंतर्गत संस्था द्वारा छात्रों से एकमुश्त शुल्क लेकर 27 सितंबर तक कोषागार में जमा करना होगा। शुल्क जमा होने के बाद 30 सितंबर तक छात्रों के दस्तावेज परिषद की वेबसाइट पर अपलोड करने होंगे। वहीं 5 अक्टूबर तक छात्रों के डॉक्युमेंट्स के सत्यापन हो सकेंगे, जबकि 10 अक्टूबर तक छात्रों से सम्बंधित डॉक्यूमेंट जिला विद्यालय निरीक्षक को उपलब्ध कराने होंगे।