आईसीआईसीआई बैंक ने मेरठ में शहीद परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी

मेरठ। आईसीआईसीआई बैंक ने आज जिला सैनिक कल्याण कार्यालय मेरठ में आयोजित एक कार्यक्रम में शहीद अग्निवीर ललित कुमार और दिवंगत हवलदार अजेन्द्र सिंह की पत्नी सुमन देवी को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। इस अवसर पर ब्रिगेडियर अमित कुमार चंद (शौर्य चक्र) और उनकी पत्नी निधि चंद, साथ ही आईसीआईसीआई बैंक के जोनल हेड प्रशांत गुप्ता ने शहीद परिवार को श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम में जिला सैनिक कल्याण कार्यालय की कार्यप्रणाली और सेवाओं की भी सराहना की गई। अधिकारियों ने बताया कि कार्यालय हमेशा से शहीद एवं पूर्व सैनिक परिवारों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध रहा है। यह पहल ‘राष्ट्र प्रथम, सैनिक सर्वोपरि’ के आदर्श को जीवंत बनाती है।
कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्ति, सैनिक परिवार एवं समाज के विभिन्न वर्गों के लोग उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम देशभक्ति की भावना और वीर जवानों के प्रति कृतज्ञता को समर्पित था।
कार्यक्रम के अंत में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन (आईएन) राकेश शुक्ला ने ब्रिगेडियर अमित चंद, आईसीआईसीआई बैंक के जोनल हेड प्रशांत गुप्ता, रीजनल हेड डिफेंस बैंकिंग विशाल सिंह, अतुल शर्मा एवं समस्त स्टाफ का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने शीघ्र कार्रवाई कर शहीद परिवार तक सहायता पहुँचाने में संवेदनशीलता दिखाई। उन्होंने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के सहयोग के लिए भी धन्यवाद किया।