भारत पाक हैंडशेक विवाद: पायक्रॉफ्ट को मिली आखिरी वक्त की सूचना, आईसीसी ने ठुकराई पाकिस्तान की मांग

IND vs PAK Controversy: भारत-पाकिस्तान मैच के विवाद पर आई नई जानकारी ने पूरे मामले की दिशा ही बदल दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के वेन्यू मैनेजर ने टॉस से केवल चार मिनट पहले एंडी पायक्रॉफ्ट को बताया कि भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा टॉस के बाद हैंडशेक नहीं करेंगे। यह निर्णय बीसीसीआई की ओर से आया था और इसमें भारतीय सरकार की मंजूरी भी शामिल थी।
पायक्रॉफ्ट ने किया पाक कप्तान को अलर्ट
PCB ने लगाया गंभीर आरोप
भारत से हारने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने आईसीसी से शिकायत की कि पायक्रॉफ्ट ने कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन किया है। पीसीबी ने यहां तक मांग की कि उन्हें तुरंत मैच रेफरी की जिम्मेदारी से हटाया जाए। बोर्ड ने धमकी भी दी कि अगर पायक्रॉफ्ट नहीं हटाए गए तो वे यूएई के खिलाफ होने वाला अगला मैच नहीं खेलेंगे।
ICC ने ठुकराई पाकिस्तान की मांग
आईसीसी ने पीसीबी की शिकायत को खारिज कर दिया और साफ कहा कि पायक्रॉफ्ट ने हालात को देखते हुए बिल्कुल सही निर्णय लिया था। आईसीसी का मानना था कि यदि पायक्रॉफ्ट के पास पर्याप्त समय होता तो वे औपचारिक रूप से आईसीसी को इसकी सूचना जरूर देते।
माफी और गलतफहमी की असलियत
पीसीबी ने दावा किया कि पायक्रॉफ्ट ने पाकिस्तानी मैनेजर और कप्तान से माफी मांगी थी। लेकिन बाद में यह स्पष्ट हुआ कि पायक्रॉफ्ट ने केवल "गलतफहमी पर अफसोस" जताया था, न कि किसी नियम तोड़ने की बात स्वीकारी। आईसीसी ने भी पीसीबी को दो टूक कहा कि पायक्रॉफ्ट ने किसी तरह का प्रोटोकॉल ब्रेक नहीं किया है।
पाकिस्तान पर उलटी गाज
पूरे विवाद के बाद आईसीसी ने उल्टा पाकिस्तान को ही चेतावनी जारी कर दी। बोर्ड ने पाकिस्तान टीम पर आरोप लगाया कि उन्होंने यूएई मैच से पहले की टीम मीटिंग के विजुअल्स सोशल मीडिया पर साझा कर नियमों का उल्लंघन किया। साथ ही यह भी साफ किया गया कि भविष्य में ऐसी गलती दोहराई गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।