पांच साल से गूंगे-बहरे का ढोंग कर करते रहे चोरी, गुरुग्राम पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Gurugram Crime: गुरुग्राम में अपराध शाखा-43 ने ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो पिछले पांच साल से गूंगे-बहरे का नाटक कर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है जिनकी पहचान आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के सी. बाबू और प्रभु के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने 19 चोरी की घटनाओं का खुलासा किया है।
ऐसे करते थे रेकी और वारदात
पुलिस जांच में हुआ खुलासा
बीते दिनों DLF फेस-3 इलाके के यू-ब्लॉक स्थित घर से दो लैपटॉप और एक मोबाइल चोरी की घटना की जांच करते हुए पुलिस ने आरोपितों तक पहुंच बनाई। तकनीकी निगरानी और मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दोनों को दिल्ली के कालका गढ़ी इलाके से दबोच लिया।
दिल्ली से गुरुग्राम तक फैला नेटवर्क
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी दिल्ली में किराए पर रहकर गुरुग्राम और फरीदाबाद में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। उनके अन्य साथी भी इस गैंग का हिस्सा हैं जो वारदात में सहयोग करते थे। चोरी किए गए सामान को ये ट्रेन या कूरियर के जरिए चेन्नई भेजते और वहां बेचते थे। कई बार ये चोरी किए गए लैपटॉप और मोबाइल के पार्ट्स निकालकर भी बेच देते थे।
पुलिस की बड़ी कामयाबी
गिरफ्तारी के बाद आरोपितों ने गुरुग्राम में 19 चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की। पुलिस अब इनके अन्य साथियों की तलाश कर रही है। अधिकारियों के मुताबिक, जल्द ही पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा। इस गिरफ्तारी से गुरुग्राम पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।