सहारनपुर। नगरायुक्त शिपू गिरि के निर्देश पर नगर निगम ने आज रेलवे स्टेशन के बाहर अग्रसेन चौक के चारों ओर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान सड़क पर रखी चार बैंच, एक काउण्टर व दो ठेलियां भी जब्त की गयी। घण्टाघर पर गांधी आश्रम के निकट भी सड़क पर फैला एक ढाबे का अतिक्रमण हटाया गया। उधर आज फिर निगम अधिकारियों ने शारदा नगर पहुंचकर नालियों एवं निगम की भूमि पर दुकानों का निर्माण और उन पर शटर लगाकर किये गए अतिक्रमण को हटाने की चेतावनी दी।
नगरायुक्त शिपू गिरि ने अतिक्रमण प्रभारी को अग्रसेन चौक के चारों ओर से अतिक्रमण हटाने के लिए कल लिखित आदेश जारी करते हुए कहा था कि चौक के चारों ओर तंदूर व भट्टियां रखकर तथा ठेलियां खड़ीकर अतिक्रमण करते हुए आने जाने का मार्ग अवरुद्ध किया गया है। जिससे रेलवे स्टेशन आने-जाने वाले जनप्रतिनिधियों तथा जनमंच व जिला पंचायत परिसर आने-जाने वाले लोगों को विषम परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है।
इस आदेश के अनुक्रम में आज अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा ने प्रवर्तन दल को साथ लेकर अग्रसेन चौक पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान स्थायी व अस्थायी अतिक्रमण हटाते हुए सड़क पर रखे एक काउण्टर, दो ठेलियों और चार बैंचों को जब्त कर लिया। अतिक्रमण हटाने के बाद नगरायुक्त की ओर से एसएसपी को एक पत्र भी लिखा गया है कि अग्रसेन चौक के चारों ओर से अतिक्रमण हटवा दिया गया है, उक्त स्थल पर पुनः अतिक्रमण न हो यह पुलिस विभाग सुनिश्वित करें।
उधर शारदा नगर के रौनक बाजार में अतिक्रमण हटवाने को लेकर निगम अधिकारियों को आज भी काफी मशक्कत करनी पड़ी। गौरतलब है कि रौनक बाजार में आरसीसी की सड़क बनायी जा रही है। आधी सड़क बन चुकी है, लेकिन शेष सड़क निर्माण में दुकानदारों द्वारा किया गया अतिक्रमण बाधा बन रहा है। अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा ने बताया कि बाजार में अनेक दुकानदारों ने नालियों तथा निगम की छोड़ी गयी खाली जमीन पर निर्माण कर उन पर शटर लगा लिये है।
उन्होंने बताया कि महापौर व नगरायुक्त के निर्देश पर दुकानदारों को तीन दिन से लगातार समझाया जा रहा है कि वे स्वयं अपना अतिक्रमण हटा लें अन्यथा निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाने का हर्जा-खर्चा भी उनसे वसूला जायेगा। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों द्वारा स्वयं अतिक्रमण हटाना शुरु कर दिया गया है। इस दौरान वार्ड 41 के क्षेत्रीय पार्षद संजय सैनी व प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल एच बी गुरुंग भी मौजूद रहे।