"सरसावा पुलिस ने पकड़े तीन शातिर चोर, चोरी के कबूतर और नगदी सहित उपकरण बरामद"

सहारनपुर। थाना सरसावा पुलिस ने तीन शातिर चोरों को दबोचकर चोरी की घटनाओं का खुलासा करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने दबोचे गये आरोपियों के कब्जे से 08 कबूतर, हजारों की नगदी व घटना में प्रयुक्त ओजार व बाईक बरामद कर ली। पुलिस ने सभी आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।
थाना सरसावा प्रभारी विनोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत् दिवस वादी कासिम रजा पुत्र इकबाल हुसैन निवासी मौ.बंजारान कस्बा व थाना सरसावा की तहरीर पर अज्ञात चोरो के खिलाफ वादी की दुकान की छत फाडकर एक सोलर प्लेट व गल्ले मे रखे 3200 रुपये व पन्द्रह कबूतर चोरी कर ले जाने तथा वादी मौत्रशहीद अहमद पुत्र अब्दुल हमीद निवासी मौ.पूर्वी बाजार कस्बा व थाना सरसावा की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ वादी की दुकान का शटर तोडकर गल्ले मे रखे 28 हजार रुपये चोरी कर लेने के सम्बन्ध मे थाना सरसावा पर अलग-अलग मुकदमें पंजीकृत किए गए थे।
उन्होंने बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक ललित कुमार व प्रेमपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नकुड़ रोड ईंट भट्टे से तीन शातिर चोरों शमीम पुत्र इकबाल निवासी ग्राम बड़ा कुण्डा थाना गंगोह, जीशान उर्फ डोडा पुत्र महफूज निवासी मौहल्ला मिर्धान कस्बा व थाना सरसावा व सद्दाम पुत्र अब्दुल वहीद निवासी मरगज वाली मस्जिद के पास मौहल्ला हजारा कस्बा व थाना सरसावा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दबोचे गये आरोपियों के कब्जे से चोरी के 08 कबूतर पालतू, 5100 रूपये की नगदी, घटना में प्रयुक्त औजार व एक बाईक बरामद कर ली। पुलिस ने तीनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।