मुज़फ्फरनगर में पितृ-पक्ष का अनूठा आयोजन: वृद्धों की सेवा कर मनाया पितृ-पूजन

मुज़फ्फरनगर। ग्राम मोलाहेड़ी में हिन्द मजदूर किसान समिति द्वारा पितृ-पक्ष के अवसर पर एक विशेष पितृ-पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि यहां परंपरागत रीति-रिवाजों के साथ जीवित वृद्धजनों की सेवा को पितृ-पूजन का मुख्य अंग माना गया।
समिति के मीडिया प्रवक्ता अमित सिंह ने कार्यक्रम में समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चन्द्रमोहन जी का संदेश पढ़कर सुनाया। उन्होंने कहा वास्तव में जीवित माता-पिता और वृद्ध ही हमारे पितृ हैं। पितृ-पक्ष का सही अर्थ यही है कि हम वृद्धों की सेवा करें और उनका आशीर्वाद लें।”
उन्होंने यह भी बताया कि पंद्रह दिनों तक वृद्धों की सेवा, उन्हें अन्न, वस्त्र, औषधि देना और अपने हाथों से भोजन कराना ही असली पितृ-पूजन है। इससे परिवार और समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
प्रवक्ता ने आगे कहा “पहले पितृ-पूजन और फिर कन्या-पूजन—यही हमारी सनातन परंपरा और संस्कृति का मूल है।”
साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पितृ-पक्ष में कोई नया कार्य शुरू न किया जाए, ताकि अधिकतम समय वृद्धजनों की सेवा में लगाया जा सके।
कार्यक्रम में समिति के विकास, ओमप्रकाश, मनीष, आशीष, गुड्डु, प्रवीण, अंकित, आज़ाद, विक्रांत, वासु और विपिन सहित कई कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई और इस सेवा कार्य को सफल बनाया।