मुज़फ्फरनगर महिला अस्पताल में रिश्वत का खुलासा, स्टाफ नर्स ने मरीज के साथ की अभद्रता

मुज़फ्फरनगर। जिला महिला अस्पताल में फिर से स्वास्थ्य व्यवस्था की साख पर सवाल उठ गए हैं। अपने बीमार भाई के इलाज के लिए अस्पताल पहुंची उर्मिला नामक महिला के साथ तैनात स्टाफ नर्स पूजा कौशिक ने अभद्र व्यवहार किया और इलाज का पर्चा फाड़ दिया।
घटना से आहत होकर उर्मिला ने तुरंत महिला सीएमएस डॉक्टर आभा अत्रे से इसकी शिकायत की। सीएमएस जब स्थिति को समझने पूजा कौशिक के पास पहुंचीं, तो नर्स ने उनके साथ भी ऊंची आवाज़ में असभ्य भाषा का प्रयोग किया।
बताते चलें कि यह वही स्टाफ नर्स है जिसका ₹50 की रिश्वत लेते हुए वीडियो पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। उस वक्त भी सीएमएस ने इस मामले की जांच की थी और रिश्वत लेने का आरोप सिद्ध हुआ था, लेकिन वह फाइल मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में आज तक लंबित पड़ी है।
अस्पताल स्टाफ में चर्चा है कि ₹50 की रिश्वत की जांच फाइल को दबाने के लिए ₹50 हजार की सेटिंग हो गई, जिससे मामला ठंडे बस्ते में चला गया।
मामला उस वक्त और गर्मा गया जब मीडिया को इस घटनाक्रम की जानकारी मिली। जब पत्रकारों ने पूजा कौशिक से सवाल किए, तो वह पहले मीडिया के सामने आईं, लेकिन जैसे ही उनसे ₹50 की रिश्वत को लेकर सवाल पूछा गया, वह कैमरे छोड़कर वहां से भाग गईं।
अब देखना यह है कि प्रशासन इस मामले में क्या कड़ा कदम उठाता है, या फिर एक बार फिर सब फाइलों में दबकर रह जाएगा।