शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में एक अज्ञात युवक की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद आरोपी जंगल में शव फेंक कर फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की पहचान कराने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही हत्या में प्रयुक्त चाकू भी घटनास्थल से बरामद किया गया है। पुलिस जल्द ही हत्या का खुलासा करने का दावा कर रही है।
यह घटना थाना गाड़ी पुख्ता क्षेत्र के गांव कच्चीगढ़ी के पास जंगल में सामने आई। पुलिस को सूचना मिली कि जंगल में लगभग 27-28 वर्ष के युवक का शव पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि युवक के गले और शरीर के कई हिस्सों पर धारदार हथियार से चोट के निशान थे। शव के पास ही चाकू भी मिला है।
एसपी शामली एनपी सिंह ने बताया कि युवक की चाकू से गला रेतकर हत्या की गई है। प्रारंभिक जांच में यह मामला दो दोस्तों के बीच विवाद और शराब पीने के दौरान उत्पन्न हुआ विवाद लग रहा है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस हत्या का खुलासा कर दिया जाएगा।