शामली में डॉक्टरों की लापरवाही से गर्भवती महिला की मौत, अस्पताल में हंगामा और तोड़फोड़,परिजनों ने की कार्रवाई की मांग

शामली। उत्तर प्रदेश के शामली जिले में डिलीवरी के लिए अस्पताल आई गर्भवती महिला की डॉक्टरों की लापरवाही के आरोप में मौत हो जाने के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की। परिजन पुलिस के सामने ही भड़क उठे और गुस्से में आकर अस्पताल में हंगामा मचाया। इस दौरान पुलिस तमाशबीन बनी रही। मृतका के परिजन महिला का शव अस्पताल में ही रख गए। पुलिस ने परिजनों को शांत करने की कई बार कोशिश की, लेकिन वे आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। अस्पताल के बाहर लोगों की भीड़ भी जुट गई।
मोहल्ला बड़ीमाता निवासी गर्भवती महिला अंजू को परिजनों ने थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के सैनी चौक स्थित हाइटेक अस्पताल में भर्ती कराया था। परिजनों का आरोप है कि इलाज के दौरान डॉक्टर ने महिला को एक इंजेक्शन दिया, जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई। इसके बाद डॉक्टर ने महिला को दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया। जब परिजन उसे लेकर वहां पहुंचे तो डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। गुस्साए परिजन शव लेकर फिर से हाइटेक अस्पताल पहुंचे और वहां तोड़फोड़ शुरू कर दी।
इस दौरान अस्पताल में मौजूद पुलिस भी उग्र भीड़ को काबू नहीं कर पाई। घटना की गंभीरता को देखते हुए थाने से अतिरिक्त पुलिस बल मंगवाया गया, तब जाकर स्थिति नियंत्रण में आई। परिजन लगातार आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की वैधानिक जांच में जुट गई है।