गाजियाबाद में थार ने महिला को रौंदा, टक्कर के बाद कई फीट उछली; पुलिस ढूँढ रही वाहन चालक

गाजियाबाद। गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र स्थित लोहिया नगर में बुधवार को एक तेज रफ्तार थार वाहन ने सड़क पर चलती एक महिला को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि महिला कई फीट ऊपर हवा में उछलकर ज़मीन पर जा गिरी। घटना का वीडियो पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार, दुर्घटना में घायल हुई महिला की हालत अब स्थिर है, लेकिन सीसीटीवी फुटेज में गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस अब गाड़ी और आरोपी चालक की पहचान करने में जुटी है। आसपास के इलाकों के और भी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
लोहिया नगर के रहवासियों ने बताया कि इस सड़क पर अक्सर तेज रफ्तार वाहन निकलते हैं, लेकिन कोई नियंत्रण नहीं है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इलाके में स्पीड ब्रेकर और ट्रैफिक पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।
सिहानी गेट थाना प्रभारी ने बताया, "घटना की जांच की जा रही है। पीड़िता कार्रवाई नहीं चाहती, फिर भी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वाहन और चालक का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।"