शामली में हाइड्रा मशीन ने साइकिल सवार मजदूर को रौंदा, मौके पर मौत; शव को लेकर परिजनों और पुलिस में नोकझोंक

शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली के दिल्ली यमुनोत्री हाइवे पर एक हाइड्रा मशीन की चपेट में आने से साइकिल सवार मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन व पुलिस मौके पर पहुंची। जहा घटना से गुस्साए परिजनों ने काफी देर तक शव को सडक से नही उठाने दिया। इस दौरान जब पुलिस ने शव को उठाने का प्रयास किया तो मृतक के परिजनों व पुलिस के बीच तीखी नोंक झोंक देखने को मिली। जिसके बाद मौके पर पहुचें सीओ सिटी ने बेहद शालीनता से मृतक के परिजनों को समझाया। उसके बाद मामला शांत हो पाया और पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही पुलिस ने हाइड्रा मशीन को भी कब्जे में लेकर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
आपको बता दें पूरा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली यमुनोत्री मार्ग स्थित एक होटल के पास का है। जहां निकटवर्ती गांव सिम्भालका का रहने वाला मजदूर महेन्द्र रोज की भांति शाम के समय अपना काम खत्म करके साईकिल पर सवार होकर फैक्ट्री से लौट रहा है। जैसे ही वह दिल्ली रोड स्थिति एक होटल के समीप पहुचा तो तेज रफ्तार से आ रही हाइड्रा मशीन की चपेट में आ गया।
जहा मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।वही घटना होते ही हाइड्रा मशीन का चालक मौके से फरार हो गया। वही मामले की सूचना मिलते ही पुलिस व मृतक के परिजन तत्काल मौके पर पहुंचे। जहाँ मृतक के परिजनों ने कार्यवाही की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान जब पुलिस ने कानूनी कार्यवाही को आगे बढाने के लिए मृतक के शव को सडक से उठाने का प्रयास किय तो मृतक के परिजनों में पुलिस के बीच काफी देर तक कहासुनी होती रही और शव को उठाने नही दिया गया।
जिसके चलते पुलिस के हाथ पैर फूल गए और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद सीओ सिटी अमरदीप मौर्या ने मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और दुर्घटना करने वाली हाइड्रा मशीन को भी कब्जे में ले लिया है। वही हाइड्रा मशीन का चालक घटना होते ही मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए आगे की वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।मजदूर की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।