UP में बड़ा एक्शन: एक ही जिले से करीब 5 लाख लोग राशन कार्ड से बाहर, वजह जानकर चौंक जाएंगे

सीतापुर। उत्तर प्रदेश सरकार ने राशन कार्ड में हो रहे फर्जीवाड़े और नियमों के उल्लंघन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सीतापुर जिले के करीब 5 लाख लोगों का राशन कार्ड सस्पेंड कर दिया है। तीन महीने तक इन लाभार्थियों को राशन नहीं मिलेगा।
शासन के आदेश पर बड़ी कार्रवाई
जिला पूर्ति अधिकारी अखिलेश श्रीवास्तव ने बताया कि शासन ने 14 अगस्त 2024 से केवाईसी की प्रक्रिया शुरू कराई थी। करीब 8.89 लाख राशन कार्ड धारकों में से 4.95 लाख ने केवाईसी अब तक पूरी नहीं की। इन्हीं पर यह रोक लगाई गई है।
विदेश में रहने वाले भी लाभ ले रहे थे
जांच के दौरान यह भी सामने आया कि कई ऐसे लोग, जो विदेश में रह रहे हैं, उनके नाम पर भी राशन कार्ड बने हुए हैं। ऐसे फर्जी लाभार्थियों को भी सूची से हटाया गया है।
विपक्ष ने उठाए सवाल
इस कार्रवाई को लेकर कांग्रेस सांसद राकेश राठौर ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया कि जिला पूर्ति कार्यालय में भारी भ्रष्टाचार है। उन्होंने दावा किया कि 50 से ज्यादा अमीर लोगों के नाम पर राशन कार्ड बने हैं, जबकि गरीब, विधवाएं और जरूरतमंद लोग वंचित हैं।
राठौर ने कहा, “जरूरतमंदों को राशन नहीं मिल रहा है, जबकि संपन्न लोग इस योजना का लाभ उठा रहे हैं। सरकार को पहले सही पात्रता तय करनी चाहिए थी।”