लखनऊ में फर्जी कंपनी ने केजीएमयू के चार डॉक्टरों से की 30 लाख की ठगी, मुकदमा दर्ज

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के चौक थाना क्षेत्र में स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के चार डॉक्टरों के साथ ग्रीन गैस वेदा नामक फर्जी कंपनी द्वारा लगभग 30 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। डॉक्टरों ने पुलिस उपायुक्त (पश्चिमी), लखनऊ को शिकायत देकर धोखाधड़ी की जानकारी दी। इसके बाद चौक थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
डॉ. हुसैन ने बताया कि सबसे पहले उनका संपर्क डॉ. साक्षी वर्मा से कराया गया। उन्होंने ग्रीन गैस वेदा कंपनी के बारे में बताते हुए निवेश के फायदे गिनाए और उन्हें इसमें शामिल होने के लिए प्रेरित किया। अन्य डॉक्टरों— डॉ. आशुतोष सिंह, डॉ. मो. फिरोज खान और डॉ. आशीष कुमार से क्रमशः 6.06 लाख, सात लाख और तीन लाख रुपये की ठगी की गई।
शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने डॉक्टरों पर दबाव बनाया कि यदि वे अन्य लोगों को कंपनी से जोड़ेंगे तो उन्हें कमीशन और मुनाफा मिलेगा। मना करने पर उन्हें धमकियां दी गईं और फर्जी मुकदमे में फंसाने व करियर खराब करने की चेतावनी भी दी गई। डॉ. फिरोज खान ने आरोप लगाया कि उनके नाम पर क्रेडिट कार्ड और लोन बनवा लिए गए तथा उनके आधार और पैन कार्ड की फोटोकॉपी का गलत इस्तेमाल किया गया।
इस पूरे मामले में डॉ. अजय वर्मा ने पलटवार करते हुए डॉ. आमिर के खिलाफ अमेठी साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई। इसके चलते डॉ. आमिर का बैंक खाता फ्रीज हो गया और वे आर्थिक संकट में आ गए। इसके अलावा, डॉ. ज्ञानेश्वर त्रिपाठी, डॉ. अनुपमा वर्मा और राघवेंद्र सिंह भी इस धोखाधड़ी का शिकार बताए जा रहे हैं। सभी के साथ फर्जी पोर्टल, नकली अकाउंट और ईमेल के जरिए ठगी की गई है।
ग्रीन गैस वेदा को एक फर्जी कंपनी बताया जा रहा है, जो मेडिकल क्षेत्र के युवाओं को निशाना बनाकर उनकी आर्थिक और मानसिक स्थिति को प्रभावित कर रही है। पीड़ितों ने पुलिस से इस मामले में सख्त कार्रवाई और कंपनी की गहन जांच की मांग की है। चौक थाने के प्रभारी नागेश उपाध्याय ने पुष्टि की कि शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है और आगे वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !