हाईकोर्ट में सरकारी वकीलों की तैनाती प्रक्रिया पर सुनवाई, आज भी रहेगी जारी

लखनऊ। इलाहाबाद उच्च न्यायालय और लखनऊ पीठ में सरकारी वकीलों की तैनाती प्रक्रिया को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर गुरुवार को लखनऊ पीठ में फाइनल सुनवाई शुरू हो गई। इस मामले की अगली सुनवाई शुक्रवार को होगी।
मुख्य स्थायी अधिवक्ता शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि राज्य सरकार इस मामले में पहले ही जवाबी हलफनामा दाखिल कर चुकी है। इनमें वर्ष 2017 में दाखिल महेंद्र सिंह पवार की जनहित याचिका समेत कुल चार याचिकाएं सूचीबद्ध हैं।
इससे पहले अदालत ने राज्य सरकार से स्पष्ट करने को कहा था कि क्या सुप्रीम कोर्ट द्वारा पंजाब राज्य बनाम बृजेश सिंह चहल मामले में सरकारी वकीलों की तैनाती को लेकर दिए गए निर्देशों को पूरी तरह लागू किया गया है या नहीं। इसी पर सरकार को अपना रुख स्पष्ट करने और जवाबी हलफनामा दाखिल करने का आदेश दिया गया था।
अब इस प्रकरण में हाईकोर्ट ने फाइनल सुनवाई शुरू कर दी है और सभी पक्षों की दलीलें दर्ज की जा रही हैं।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !