योगी सरकार ने 14 आईएएस अधिकारियों के किये तबादले, मुकेश मेश्राम और अमृत अभिजात के विभाग बदले

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गुरुवार शाम बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 14 वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला कर दिया। इससे पहले सुबह ही 16 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया था।
बड़े पैमाने पर जिम्मेदारियों में बदलाव
-
मुख्य सचिव एस.पी. गोयल को अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त, पिकप के अध्यक्ष, यूपीडा और उपशा के सीईओ, अपर मुख्य सचिव समन्वय विभाग तथा परियोजना निदेशक यूपीडा के पद से हटा दिया गया।
-
अब उनके पास कोई भी विभाग नहीं बचा है।
-
दूसरी ओर, दीपक कुमार को अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त, यूपीडा के सीईओ और नागरिक उड्डयन समेत कई विभागों का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
-
सीएम योगी के करीबी माने जाने वाले प्रमुख सचिव संजय प्रसाद से भी नागरिक उड्डयन विभाग वापस ले लिया गया है।
-
मुकेश मेश्राम को प्रमुख सचिव पर्यटन से हटा दिया गया है, और यह जिम्मेदारी अमृत अभिजात को दी गई है।
पुलिस विभाग में भी बड़ा फेरबदल
इसी दिन सुबह योगी सरकार ने 16 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर भी किया। इसमें आज़मगढ़, देवरिया, अलीगढ़, उन्नाव, कुशीनगर, प्रतापगढ़, औरैया, सोनभद्र, हरदोई और अंबेडकरनगर के पुलिस अधीक्षकों (SP) को बदल दिया गया।
लगातार हो रहे इन तबादलों से यह साफ है कि सरकार त्यौहारों से पहले प्रशासन और पुलिस दोनों को चुस्त-दुरुस्त करने में लगी है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !