अमरोहा में अवैध स्वास्थ्य सेवाओं पर बड़ी कार्रवाई: नर्सिंग होम और पैथोलॉजी लैब सील, संचालकों को नोटिस

Amroha News: अमरोहा में अवैध स्वास्थ्य सेवाओं पर शिकंजा कसते हुए जिला प्रशासन ने बुधवार देर रात बड़ी कार्रवाई की। डिप्टी कलेक्टर ब्रजपाल सिंह और चिकित्सा अधीक्षक डॉ. उमर फारूक की संयुक्त टीम ने नौगावां सादात क्षेत्र में छापेमारी की। इस दौरान दो नर्सिंग होम और चार पैथोलॉजी लैब सील कर दी गईं। कार्रवाई के दौरान मौके पर अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला।
डीएम को मिल रही थीं लगातार शिकायतें
नर्सिंग होम और लैब सील
टीम ने कस्बे के मोहल्ला बीलना और अलीनगर में स्थित दो नर्सिंग होम की जांच की। जांच में यह सामने आया कि दोनों अस्पताल बिना पंजीकरण के संचालित हो रहे थे। मौके पर ही प्रशासन ने दोनों नर्सिंग होम सील कर दिए और संचालकों को नोटिस जारी कर दिया। वहीं, क्षेत्र में चार पैथोलॉजी लैब भी बिना किसी अनुमति के चल रही थीं, जिन्हें तुरंत बंद करवा दिया गया।
नोटिस और एफआईआर की चेतावनी
चिकित्सा अधीक्षक डॉ. उमर फारूक ने बताया कि सभी संचालकों को तीन दिन के भीतर अपने अभिलेखों के साथ उपस्थित होकर जवाब देने का निर्देश दिया गया है। यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिलता है तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। प्रशासन ने साफ कहा है कि अवैध रूप से स्वास्थ्य सेवाएं संचालित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।