लखनऊ में युवक का हैवानियत भरा तांडव, मामूली विवाद के बाद गर्भवती पत्नी की हत्या
मां पर भी बांके से हमला – हालत गंभीर, लोगों ने बेटे को खंभे से बांधा

लखनऊ (गुडंबा न्यूज़): उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। गुडंबा थाना क्षेत्र के दसौली गांव में रहने वाले युवक अंकुर ने मामूली कहासुनी के बाद अपनी 8 महीने की गर्भवती पत्नी नीलम और मां फूल कुमारी पर धारदार हथियार (बांका) से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में पत्नी की मौत हो गई, जबकि मां गंभीर हालत में अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही हैं।
कैसे हुई वारदात?
चीख-पुकार सुनकर बीच-बचाव करने आई उसकी मां फूल कुमारी को भी उसने नहीं छोड़ा। उसने मां पर भी बांके से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। दोनों खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ीं और चीखने लगीं।
पड़ोसियों ने पकड़ा, खंभे से बांधा
घटना की आवाज सुनकर घर के बाहर चल रही विश्वकर्मा पूजा के भंडारे में मौजूद पड़ोसी मौके पर दौड़े। उन्होंने तुरंत आरोपी अंकुर को पकड़ लिया और उसके हाथ से बांका छीनकर उसे खंभे से बांध दिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और आरोपी को उसके हवाले कर दिया गया।
अस्पताल ले जाने पर पत्नी की मौत
गंभीर रूप से घायल नीलम और फूल कुमारी को आनन-फानन में पास के प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान गर्भवती पत्नी नीलम की मौत हो गई। जबकि मां फूल कुमारी की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है।
पुलिस ने बरामद किया हत्या का हथियार
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी अंकुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया धारदार हथियार (बांका) भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच में जुटी है।
किराए पर रह रहा था आरोपी परिवार
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि मूल रूप से फतेहपुर (बाराबंकी) जिले का रहने वाला अंकुर अपने परिवार के साथ गुडंबा के दसौली गांव में किराए पर रह रहा था। मकान मालिक राम सिंह ने बताया कि अंकुर अपने पिता दिनेश, भाई आकाश, बहन चांदनी, पत्नी नीलम और मां फूल कुमारी के साथ यहां किराए पर रहता था।
पड़ोसियों की दहशत और सवाल
घटना के बाद मोहल्ले में दहशत का माहौल है। पड़ोसी भी हैरान हैं कि घरेलू विवाद में अंकुर इस कदर हैवानियत पर उतर आएगा। आसपास के लोगों का कहना है कि अंकुर अक्सर गुस्सैल रहता था, लेकिन इस तरह की वारदात से सभी सकते में हैं।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !