मुजफ्फरनगर में मगरमच्छ हमले में लापता व्यक्ति, नहीं मिला सुराग, सपाइयों ने बंधाई ढांढस

मुजफ्फरनगर। भोपा थाना क्षेत्र के गांव मजलिसपुर तौफीर में गंगा नदी से रेत निकालते समय लापता हुए 45 वर्षीय चंद्रबोस सैनी का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। ग्रामीणों का अनुमान है कि चंद्रबोस को गंगा में मौजूद एक विशाल मगरमच्छ ने निगल लिया। घटना को पांच दिन बीतने के बाद भी उसकी तलाश बेनतीजा रही है।
मगरमच्छ हमले की आशंका
सपा नेताओं ने परिवार को दिलाया भरोसा
गुरुवार को समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जिया चौधरी गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने परिवार को ढांढस बंधाते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। साथ ही, ग्रामीणों की मांग पर उन्होंने कहा कि चंद्रबोस के परिवार को सरकारी आर्थिक सहायता दिलाने का प्रयास किया जाएगा।
प्रतिनिधि मंडल भी पहुंचा
इस मौके पर जिला सचिव अजय कुमार, रजनीश यादव, डॉ. हनी सहमत, राहुल सैनी, हुसैन राणा सहित अन्य कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधि मंडल भी मौजूद रहा। सभी ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी और गांव के लोगों से घटना को लेकर बातचीत की।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !