प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित कीडगंज थाना क्षेत्र में फ्लाइ ओवर के समीप मंगलवार की रात मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गई। हादसे उसके साथी घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
अपर पुलिस उपायुक्त नगर अभिजीत कुमार ने बताया कि शहर के खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के अटालाा निवासी जिशान अपने दोस्त सलमान एवं सौद के साथ मोटरसाइकिल से मंगलवार की रात कहीं से घर जा थे। कीडगंज थाना क्षेत्र में स्थित बांगड़ धर्मशाला के पास बेकाबू ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार तीनों घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने तत्काल तीनों युवकों को उपचार के लिए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान जिशान की मौत हो गई। जबकि उसके दोनों साथियों का उपचार जारी है।
पुलिस टीम ने हादसे के बाद ट्रक को कब्जे में लेकर थाने ले गई और परिवार से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई कर रही है।