मेरठ जिमखाना मैदान में रामलीला आयोजन हेतु भूमि पूजन समारोह संपन्न

मेरठ। श्री रामलीला कमेटी, मेरठ शहर द्वारा आगामी रामलीला महोत्सव के आयोजन हेतु जिमखाना मैदान में भूमि पूजन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कैंट विधायक अमित अग्रवाल उपस्थित रहे। भूमि पूजनकर्ता कुलदीप शर्मा, तिलककर्ता उमाशंकर पाल, आरतीकर्ता प्रदीप गुप्ता एवं पुलकित अग्रवाल रहे। विशिष्ट अतिथियों में कमालदत्त शर्मा, भाजपा महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तौगी, महामंत्री अरविंद गुप्ता मारवाड़ी तथा संजीव अग्रवाल मौजूद रहे।
भूमि पूजन की यह परंपरा रामलीला मंचन से पूर्व सैकड़ों वर्षों से चली आ रही है। इसका उद्देश्य यह होता है कि मंचन के दौरान किसी प्रकार की मानसिक, भौतिक, आध्यात्मिक या आर्थिक बाधा न आए। इसके लिए प्रभु श्रीराम, धरती माता एवं समस्त देवताओं का आशीर्वाद लिया जाता है।
मुख्य अतिथि विधायक अमित अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि मेरठ में पिछले 120 वर्षों से आयोजित हो रही रामलीला शहर की संस्कृति और आस्था का एक महत्वपूर्ण प्रतीक है। भूमि पूजन के साथ 20 सितंबर से प्रारंभ होने वाली भव्य रामलीला की तैयारियों का शुभारंभ हो गया है।
समिति अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने सभी धर्म प्रेमियों से 20 सितंबर से प्रारंभ हो रही रामलीला में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने का आह्वान किया।
इस अवसर पर मुख्य संयोजक राकेश गर्ग, महामंत्री मनोज अग्रवाल खद्दर, कोषाध्यक्ष योगेंद्र अग्रवाल (बबलू), संरक्षक आलोक गुप्ता (गुप्ता क्लासेज), संयोजक राकेश शर्मा, राजन सिंघल, दीपक शर्मा, रोहताश प्रजापति, उपाध्यक्ष विपुल सिंघल, अंबुज गुप्ता, संजीव गुप्ता, अमित गुप्ता, मयंक अग्रवाल, दिनेश कुमार, राकेश जैन, कार्तिक गुप्ता, एडवोकेट मनीष गुप्ता, पंकज कश्यप, राकेश पाहवा, मयूर रस्तौगी, समिति भारद्वाज, अर्पित भारद्वाज, हरिओम वर्मा, अनिल वर्मा, महिपाल कश्यप, नूपुर जौहरी, सुष्मिता गुप्ता, डॉ. शैली गुप्ता, आशा सिंह, मंजू, पूनम सिंह, सनी गुप्ता, अजय मांगलिक, संजीवेश्वर त्यागी, मुकेश सिंघल (पूर्व महानगर अध्यक्ष), अमन गुप्ता, संजीव गुप्ता सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।