चमोली में बादल फटा: छह भवन जमींदोज, 10 लोग लापता, NDRF की रेस्क्यू टीम मौके पर तैनात

Uttarakhand News: उत्तराखंड में बारिश और आपदा का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। सोमवार को देहरादून में आई भीषण बारिश के बाद गुरुवार सुबह चमोली जिले की नगर पंचायत नंदानगर में बादल फट गया। इस प्राकृतिक आपदा में छह भवन पूरी तरह ध्वस्त हो गए और अब तक 10 लोगों के लापता होने की पुष्टि की जा रही है। राहत की बात यह है कि दो लोगों को जीवित बचा लिया गया है।
धुर्मा और सरपाणी गांव में भी भारी नुकसान
नदियों का जलस्तर बढ़ा, खतरे की आशंका
भारी बारिश के चलते मोक्ष नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया है, जिससे आसपास के इलाकों में खतरा और बढ़ गया है। प्रशासन ने लोगों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। प्रभावित गांवों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने का काम किया जा रहा है।
लापता लोगों की पहचान जारी
जिला आपदा प्रबंधन केंद्र, चमोली से प्राप्त सूचना के अनुसार, नंदानगर वार्ड कुन्तरी लग्गा फाली में लापता हुए लोगों में शामिल हैं: कुंवर सिंह (42 वर्ष), कांता देवी (38 वर्ष), विकास (10 वर्ष), विशाल (10 वर्ष), देवेश्वरी देवी (65 वर्ष), नरेंद्र सिंह।
इसके अलावा, ग्राम सरपाणी से जगदम्बा प्रसाद (70 वर्ष) और उनकी पत्नी भागा देवी (65 वर्ष) लापता हैं। वहीं, ग्राम धुर्मा से गुमान सिंह और ममता देवी (38 वर्ष) के लापता होने की सूचना है।
सीएम धामी ने जताया दुख, रेस्क्यू में जुटा प्रशासन
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया और जिला प्रशासन, SDRF तथा NDRF की टीमों को तुरंत राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवारों को हरसंभव मदद दी जाएगी।
मौसम विभाग ने फिर जताई भारी बारिश की संभावना
भारतीय मौसम विभाग ने राज्य में मौसम के बिगड़े हालात को देखते हुए अलर्ट जारी किया है। देहरादून और हरिद्वार के कई इलाकों—मंगलौर, ज्वालापुर, भगवानपुर, डोईवाला, लच्छीवाला, सहसपुर और सेलाकुई—में भारी से अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। साथ ही, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी, ऋषिकेश, मसूरी और चंबा जैसे पहाड़ी क्षेत्रों में भी तेज बारिश और बिजली गिरने का खतरा जताया गया है।