भिवानी केस की गुत्थी सुलझाने में जुटी CBI: मनीषा की आखिरी गतिविधियों की पड़ताल, ‘सीन ऑफ क्राइम’ तैयार

Haryana News: भिवानी में शिक्षिका मनीषा की संदिग्ध मौत मामले की जांच अब तेजी पकड़ चुकी है। इस केस को सुलझाने के लिए सीबीआई की टीम तीन दिन रेस्ट हाउस में डेरा डालने के बाद वीरवार को एक बार फिर सिंघानी गांव पहुंची। यहां टीम ने घटनाक्रम की बारीकियों को जोड़ने के लिए अलग-अलग स्थानों का निरीक्षण किया।
खाद-बीज विक्रेता देवेंद्र से पूछताछ
सीसीटीवी फुटेज से जोड़ी जा रही कड़ियां
पूरी जांच के दौरान सीबीआई ने उन जगहों की पहचान की, जहां-जहां मनीषा आखिरी बार सीसीटीवी कैमरों में दिखाई दी थी। टीम ने गांव की एक हार्डवेयर की दुकान पर जाकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले और उसकी कॉपी अपने पास सुरक्षित कर ली। इससे मनीषा की मूवमेंट्स को जोड़ने में मदद मिलेगी।
घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण
पूछताछ और फुटेज जांच के बाद सीबीआई की टीम उस जगह पहुंची जहां मनीषा का शव मिला था। यहां ‘सीन ऑफ क्राइम’ को रीक्रिएट किया गया। टीम ने घटनास्थल की गहन जांच की और हर पहलू को बारीकी से दर्ज किया, ताकि मौत के पीछे की असली वजह सामने लाई जा सके।
स्टाफ और परिजनों से भी पूछताछ
जांच एजेंसी ने सिर्फ दुकानदारों तक ही सीमित न रहते हुए, प्ले स्कूल संचालकों, स्टाफ और मनीषा के परिजनों से भी सवाल-जवाब किए। टीम हर बयान को आपस में मिलाकर केस की सच्चाई तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
16 दिन बाद भी बरकरार है रहस्य
मनीषा की मौत को 16 दिन से ज्यादा बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि मामला आत्महत्या का है या इसके पीछे कोई साजिश रची गई थी। हालांकि, सीबीआई की गहन जांच से परिजनों को उम्मीद है कि जल्द ही सच सामने आएगा।