"आपदा के लिए तैयार मुजफ्फरनगर, चार तहसीलों में मॉक ड्रिल का आयोजन,अधिकारी रहे मौजूद

मॉक ड्रिल का आयोजन
जानसठ और बुढ़ाना तहसीलों में भूकंप से बचाव के लिए मॉक ड्रिल आयोजित की गई। उप जिलाधिकारी और अग्निशमन विभाग की टीमों ने स्कूलों में जाकर बच्चों को भूकंप के दौरान सुरक्षित रहने के तरीके सिखाए। वहीं, सदर और खतौली तहसीलों में आगजनी की स्थिति से निपटने के उपायों पर जोर दिया गया। टीमों ने मौके पर आपदा का माहौल बनाकर बचाव कार्यवाही का प्रदर्शन किया।
इसी क्रम में त्रिवेणी शुगर मिल में जहरीली गैस रिसाव की स्थिति को ध्यान में रखते हुए मॉक सीन तैयार किया गया। इस दौरान बचाव कार्यों का प्रदर्शन किया गया। मॉक ड्रिल के दौरान जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी अनुराग कुमार ने बताया कि मॉक ड्रिल के दौरान आपदा स्थल पर अग्निशमन वाहनों और एम्बुलेंस की त्वरित प्रतिक्रिया समय (क्विक रिस्पांस टाइम) को भी परखा गया। उन्होंने कहा कि दो से तीन मिनट के भीतर अग्निशमन वाहन और एम्बुलेंस घटनास्थल पर पहुंच गए, जो आपदा प्रबंधन की दृष्टि से सराहनीय है।
जनता से अपील
अनुराग कुमार ने जिला प्रशासन की ओर से जनपदवासियों से अपील की कि आपदा की स्थिति में घबराने के बजाय सतर्क रहें। उन्होंने कहा कि ऐसी परिस्थितियों में न केवल अपनी, बल्कि आसपास के लोगों की सुरक्षा के लिए भी तत्पर रहें। मॉक ड्रिल का उद्देश्य लोगों को आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूक करना और प्रशासन की तैयारियों को परखना था।