सहारनपुर पुलिस ने वांछित बदमाश को दबोचा, अवैध तमंचा बरामद

सहारनपुर। थाना बिहारीगढ़ पुलिस ने मुठभेड़ के मामले में वांछित चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दबोचे गये आरोपी के कब्जे से अवैध अस्लाह बरामद कर उसका चालान काटकर जेल भेज दिया।
थाना बिहारीगढ़ प्रभारी अक्षय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात्रि उनके व उपनिरीक्षक ब्रजपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए जावेद पुत्र सत्तार निवासी ग्राम बंदरजूड थाना बुग्गावाला जिला हरिद्वार व इसरान पुत्र वाजिद निवासी ग्राम गोकलवाला थाना बुग्गावाल जिला हरिद्वार उत्तराखण्ड का एक साथी इसरान पुत्र सत्तार निवासी ग्राम बंदरजूड थाना बुग्गावाला जिला हरिद्वार उत्तराखण्ड अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया था।
जिसके सम्बन्ध में थाना बिहारीगढ़ पर वांछित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि आज पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर बंजारावाला मार्ग से फरार बदमाश इसरान को गिरफ्तार कर लिया तथा उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद कर उसका चालान काटकर जेल भेज दिया।