Asia Cup 2025: ओमान से भिड़ते ही टीम इंडिया बनाएगी टी20 क्रिकेट का 250वां रिकॉर्ड, फैंस में जश्न का माहौल

क्रिकेट का रोमांच एशिया कप 2025 में लगातार बढ़ता जा रहा है और अब भारतीय टीम एक ऐसे मुकाम पर पहुंच चुकी है जिसका इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे थे। जैसे ही टीम इंडिया शुक्रवार को आबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में ओमान के खिलाफ मैदान पर उतरेगी उसके नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा। यह मुकाबला भारतीय क्रिकेट टीम का 250वां टी20 इंटरनेशनल मैच होगा जो खुद में एक सुनहरा अध्याय है।
अगर टी20 इतिहास की बात करें तो भारत से पहले सिर्फ पाकिस्तान ही इस मुकाम तक पहुंच सका था। पाकिस्तान ने अब तक 275 टी20 मुकाबले खेले हैं जिनमें से 157 जीते और 107 हारे। वहीं तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड है जिसने 235 टी20 मुकाबले खेले हैं। वेस्टइंडीज 228 मैचों के साथ चौथे और श्रीलंका 212 मैचों के साथ पांचवें नंबर पर है।
अब बात करें मौजूदा एशिया कप की तो भारतीय टीम ने टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की है। पहले मैच में यूएई को 9 विकेट से हराया और इसके बाद पाकिस्तान जैसी मजबूत टीम को 7 विकेट से मात दी। लगातार दो जीत के बाद भारत ग्रुप-ए की अंक तालिका में सबसे ऊपर है और फैंस को उम्मीद है कि ओमान के खिलाफ तीसरी जीत दर्ज कर टीम इंडिया जीत की हैट्रिक बनाएगी।
ओमान और भारत के बीच अभी तक कोई टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला गया है लेकिन आंकड़ों और अनुभव के हिसाब से भारतीय टीम का पलड़ा कहीं ज्यादा भारी है। यह मैच सिर्फ ग्रुप स्टेज का मुकाबला नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट के इतिहास में दर्ज होने वाला सुनहरा पन्ना है। हर भारतीय फैन इस पल का गवाह बनने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा है।
भारत और पाकिस्तान दोनों ही सुपर-4 में अपनी जगह बना चुके हैं और 21 सितंबर को इन दोनों टीमों के बीच फिर से हाई-वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा। ऐसे में ओमान के खिलाफ यह मैच भारतीय टीम के लिए सिर्फ रिकॉर्ड नहीं बल्कि आत्मविश्वास को और मजबूत करने का मौका भी है।
टीम इंडिया ने हमेशा बड़े मौकों पर खुद को साबित किया है और इस बार भी पूरे देश की नजरें खिलाड़ियों पर टिकी हुई हैं। एशिया कप 2025 में यह मैच भारतीय क्रिकेट के इतिहास में हमेशा याद किया जाएगा क्योंकि यह सिर्फ जीत या हार की कहानी नहीं बल्कि मेहनत जुनून और गर्व की कहानी है।