बॉम्बे हाईकोर्ट को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, मुंबई पुलिस अलर्ट पर; महज 7 दिन में दूसरी घटना

Madhya Padesh News: धमकी मिलने की यह कोई पहली घटना नहीं है। महज सात दिन के भीतर बॉम्बे हाईकोर्ट को दूसरी बार इस तरह की धमकी मिली है। पिछले हफ्ते भी अदालत को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी, जिसके बाद बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड को मौके पर बुलाया गया था। उस दौरान भी पूरे इलाके की गहन तलाशी के बाद धमकी झूठी साबित हुई थी।
गुजरात हाईकोर्ट को भी मिली थी धमकी
दिल्ली हाईकोर्ट और अस्पताल भी बने निशाना
पिछले शुक्रवार को दिल्ली हाईकोर्ट और बॉम्बे हाईकोर्ट दोनों को एक साथ धमकी दी गई थी। ईमेल में दावा किया गया था कि परिसर में तीन आईईडी लगाए गए हैं। हालांकि पूरी जांच के बाद यह दावा भी झूठा निकला। इस कारण अदालत की कार्यवाही घंटों तक बाधित रही।
अगले ही दिन शनिवार को धमकी का सिलसिला दिल्ली के अस्पतालों तक पहुंचा। द्वारका और शालीमार बाग स्थित मैक्स अस्पताल की शाखाओं और दिल्ली के ताज पैलेस होटल को भी ईमेल से बम धमकी मिली। हालांकि सभी धमकियां जांच के बाद फर्जी साबित हुईं।