देहरादून के कटापत्थर में दो युवकों की हॉकी और लात-घूंसों से बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल

Uttarakhand News: देहरादून के विकासनगर क्षेत्र के कटापत्थर से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में दो युवकों को बेरहमी से पीटते हुए देखा जा सकता है। हॉकी और लात-घूंसों से की गई इस पिटाई का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
पीड़ित युवकों की पहचान
भीड़ रही तमाशबीन
वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि घटना के दौरान भीड़ मौके पर मौजूद थी, लेकिन किसी ने भी पिटाई रोकने का प्रयास नहीं किया। लोग खड़े होकर घटना का तमाशा देखते रहे और कुछ ने वीडियो भी रिकॉर्ड किया।
पुलिस ने की जांच शुरू
घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली विकासनगर पुलिस सक्रिय हुई। कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया कि पिटाई करने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पीड़ित युवकों से पूछताछ कर पूरी जानकारी ली जाएगी और उनकी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
पिटाई के पीछे की वजह अब तक अज्ञात
पुलिस का कहना है कि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि आखिरकार युवकों की इतनी बेरहमी से पिटाई क्यों की गई। जांच के बाद ही पता चलेगा कि इसके पीछे कोई आपसी रंजिश थी या कोई और कारण।