सिंधू का सफर खत्म, कोरियाई शटलर आन से यंग ने 38 मिनट में हराया- China Masters 2025

China Masters 2025: भारत की दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू शुक्रवार को चीन मास्टर्स सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट में महिला एकल क्वार्टर फाइनल से बाहर हो गईं। उन्हें पेरिस ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता और मौजूदा विश्व नंबर-1 कोरियाई शटलर आन से यंग ने मात दी।
केवल 38 मिनट में हार
पहले गेम में पिछड़ीं सिंधू
पहले गेम की शुरुआत से ही सिंधू दबाव में नजर आईं। एक समय वह 1-6 से पीछे चल रही थीं। हालांकि उन्होंने स्कोर को 5-9 तक लाने की कोशिश की, लेकिन ब्रेक तक आन ने 11-5 की बढ़त बना ली। सिंधू ने 11-14 तक वापसी की झलक दिखाई, मगर कोरियाई खिलाड़ी ने तेजी से लय पकड़कर पहला गेम 21-14 से अपने नाम कर लिया।
दूसरे गेम में भी नहीं मिली राहत
दूसरे गेम में सिंधू ने थोड़ी बेहतर शुरुआत की और 3-2 की बढ़त हासिल की। लेकिन जल्द ही आन से यंग ने नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया। सिंधू 7-8 तक संघर्ष करती रहीं, लेकिन ब्रेक तक कोरियाई शटलर 11-7 से आगे हो गईं। इसके बाद उन्होंने आक्रामक खेल दिखाते हुए सिंधू को कोई मौका नहीं दिया और दूसरा गेम 21-13 से जीतकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।
सेमीफाइनल में पहुंचीं आन से यंग
इस जीत के साथ आन से यंग ने सेमीफाइनल में जगह बना ली। वहीं, सिंधू का चाइना मास्टर्स 2025 का सफर क्वार्टर फाइनल में ही खत्म हो गया। कोरिया की स्टार खिलाड़ी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह मौजूदा समय में महिला सिंगल्स बैडमिंटन की सबसे प्रभावशाली खिलाड़ियों में से एक हैं।