नोएडा। जनपद गौतमबुद्ध नगर में साइबर ठगों ने शेयर मार्केट में निवेश करने के बहाने सेना से रिटायर्ड कर्नल प्रदीप कुमार और उनकी पत्नी को 1.4 करोड़ रुपये की ठगी कर ली। पुलिस के अनुसार, ठगों ने व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए दोनों को शेयर बाजार की ट्रेडिंग की ट्रेनिंग देकर विश्वास में लिया और फिर फर्जी ऐप के माध्यम से भारी मुनाफे का झांसा देकर कई लाख रुपए ठग लिए।
पीड़ित कर्नल ने बताया कि वे 1 मई को फेसबुक पर प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री की एक वीडियो देख रहे थे, तभी एक लिंक पर क्लिक किया गया। इस लिंक के जरिए उन्हें बताया गया कि शेयर मार्केट में निवेश कर बड़ा मुनाफा कमाया जा सकता है। इसके बाद उन्हें एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया, जहां उन्हें कई स्टॉक कंपनियों और ट्रेडिंग की जानकारी दी गई। उन्होंने 25 हजार रुपये से शुरुआत की, जो मुनाफा दिखाने के बाद बढ़ाकर 32 लाख रुपये तक पहुंच गई। ठगों ने टैक्स और अन्य झूठे कारणों से उनसे कई बार रकम वसूल की और कुल 1.4 करोड़ रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए।
जब पीड़ित ने पैसा वापस निकालने की कोशिश की, तो उन्हें ग्रुप से बाहर निकाल दिया गया। इसके बाद उन्होंने साइबर क्राइम पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस उपायुक्त साइबर क्राइम प्रीति यादव ने कहा कि लोग ऑनलाइन निवेश के झांसे में आने से बचें और ऐसे मामलों में तुरंत पुलिस को सूचित करें।