कृषि मंत्री शिवराज का बड़ा ऐलान: GST कटौती से ट्रैक्टरों की कीमतों में 63,000 रुपये तक की कमी, किसानों को मिलेगा लाभ

GST cut tractor price: कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को ट्रैक्टर और कृषि उपकरण निर्माताओं से आग्रह किया कि 22 सितंबर से लागू होने वाली GST कटौती का लाभ सीधे किसानों तक पहुंचे। मंत्री ने बताया कि इस कदम से अलग-अलग श्रेणी के ट्रैक्टरों की कीमतों में 23,000 रुपये से लेकर 63,000 रुपये तक की उल्लेखनीय कमी आएगी।
कस्टम हायरिंग सेंटर्स पर भी पड़ेगा असर
कौन से ट्रैक्टर पर कितनी कटौती?
कृषि मंत्री ने ट्रैक्टरों की विभिन्न श्रेणियों में अनुमानित मूल्य कटौती की जानकारी दी। उनके अनुसार, 35 एचपी ट्रैक्टरों की कीमत में 41,000 रुपये, 45 एचपी में 45,000 रुपये, 50 एचपी में 53,000 रुपये और 75 एचपी ट्रैक्टरों में 63,000 रुपये की कमी आएगी। वहीं, बागवानी में इस्तेमाल होने वाले कॉम्पैक्ट ट्रैक्टरों की कीमत में लगभग 23,000 रुपये तक की कटौती होगी।
केंद्र का उद्देश्य: किसानों की आय बढ़ाना
मंत्री चौहान ने बैठक में बताया कि GST में कमी का मुख्य उद्देश्य किसानों की आय बढ़ाना और खेती की लागत को कम करना है। उन्होंने कहा कि सरकार छोटे कृषि उपकरणों के उत्पादन को बढ़ाने पर भी ध्यान देगी ताकि छोटे किसान अपने खेतों में मशीनीकरण का अधिक से अधिक लाभ उठा सकें।
उद्योग संगठनों ने की भागीदारी
इस बैठक में ट्रैक्टर एवं मशीनीकरण एसोसिएशन (TMA), कृषि मशीनरी निर्माता एसोसिएशन (AMMA), अखिल भारतीय कम्बाइन हार्वेस्टर निर्माता एसोसिएशन (AICMA), पावर टिलर एसोसिएशन ऑफ इंडिया (PTAI) और अन्य संबंधित संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। सभी प्रतिनिधियों ने GST कटौती के लागू होने के बाद किसानों तक लाभ पहुंचाने के लिए सहयोग का आश्वासन दिया।