तमसा नदी का कहर: नवविवाहिता उजाला का सिंदूर बहा, शादी के तीन महीने बाद पति की असमय मौत

Tamsa River Flood: विलासपुर-कांडली के मंसदावाला गांव में 16 सितंबर की सुबह तमसा नदी के उफान ने एक परिवार की खुशियां लील लीं। नवविवाहिता उजाला के पति पंकज की नदी में बहकर मौत हो गई। शादी को मात्र तीन महीने हुए थे, 25 जून को अमरोहा में धूमधाम से विवाह हुआ था।
सपनों का घर बनने से पहले ही टूटा सबकुछ
मां जगवती और पत्नी उजाला का दर्द
पंकज की मां जगवती और पत्नी उजाला का रो-रोकर बुरा हाल है। अंतिम संस्कार के दिन उजाला बार-बार बेहोश हो रही थी और पंकज को पुकार रही थी। जब भी उसे होश आता, अपने आसपास लोगों को देखकर फिर बेसुध हो जाती। मां जगवती भी बेटे की असमय मौत से टूटी हुई हैं।
बाढ़ ने घर का सारा सामान किया बर्बाद
नदी के तेज बहाव ने न सिर्फ पंकज की जान ली, बल्कि उसके घर में मलबा भी भर दिया। छोटा-सा घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और सामान खराब हो गया। मजबूरी में जगवती और उजाला को ग्रामीणों ने नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र में आश्रय दिलवाया। गांव वालों ने मिलकर परिवार की मदद शुरू कर दी है।
जनप्रतिनिधि और ग्रामीण पहुंचे मदद के लिए
वार्ड मेंबर प्रीति थापा, पूर्व ग्राम प्रधान लव कुमार तमांग और पूर्व उप प्रधान चंद्रमणि पेटवाल लगातार प्रभावित परिवार से मिल रहे हैं और हरसंभव मदद देने का आश्वासन कर रहे हैं। प्रीति थापा ने बताया कि सबसे ज्यादा नुकसान जगवती को हुआ है – बेटा दुनिया से चला गया और घर मलबे में तब्दील हो गया। ग्रामीण लगातार मलबा हटाने में मदद कर रहे हैं। इसके अलावा गांव की विष्णुमाया के घर को भी बाढ़ ने गहरा नुकसान पहुंचाया है।