Bijnor News: बिजनौर जिले के शेरकोट थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादकपुर मार्ग पर एक थार गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगभग 15 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 18 वर्षीय मनु त्यागी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका मौसेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया।
मौसा के घर आया था मनु त्यागी
मृतक युवक मनु त्यागी जिला संभल के ग्राम रिठारी का रहने वाला था। वह हाल ही में अपने मौसा के घर हादकपुर गांव आया हुआ था। मंगलवार रात मनु अपने मौसेरे भाई तुषार के साथ थार गाड़ी में शेरकोट की ओर जा रहा था।
अचानक अनियंत्रित हुई थार
गांव के नजदीक पहुंचते ही उनकी थार कार अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के बाद आसपास मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सूचना पर परिजन भी वहां आ गए। लोगों ने किसी तरह गाड़ी से दोनों युवकों को बाहर निकाला।
अस्पताल ले जाते समय मौत
गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को तुरंत इलाज के लिए मुरादाबाद ले जाया गया। लेकिन वहां पहुंचने के बाद चिकित्सकों ने मनु त्यागी को मृत घोषित कर दिया। वहीं, तुषार की हालत नाजुक बनी हुई है और उसका इलाज जारी है।