पंजाब-हरियाणा के बाद अब वेस्ट यूपी में पैर पसार रहे गैंगस्टर, दिशा पाटनी घर फायरिंग ने बढ़ाई चिंता

Amroha News: पंजाब और हरियाणा के बाद अब दिल्ली-एनसीआर से सटे पश्चिमी यूपी में गैंगस्टर नेटवर्क तेजी से फैल रहा है। अमरोहा और बरेली जैसे जिले इन गैंगस्टरों का नया ठिकाना बनते जा रहे हैं। रंगदारी वसूलने के लिए धमकी, फायरिंग और आपराधिक गतिविधियों ने पुलिस की चिंता बढ़ा दी है। हाल ही में अभिनेत्री दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर हुई फायरिंग की घटना ने इस खतरे को और स्पष्ट कर दिया है।
अमरोहा कनेक्शन और गिरफ्तारी
दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग
12 सितंबर की सुबह बरेली में अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग की घटना हुई। जांच में सामने आया कि गाजियाबाद में एनकाउंटर में ढेर किए गए रविंद्र (रोहतक) और अरुण (सोनीपत) इस वारदात में शामिल थे। दोनों ही कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बरार और रोहित गोदारा गैंग से जुड़े थे। इस घटना ने साबित कर दिया कि अब वेस्ट यूपी भी इन अपराधियों का प्रमुख निशाना बन चुका है।
रंगदारी की धमकियां और अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन
अगस्त 2025 में अमरोहा के हाशमी ग्रुप के चेयरमैन डॉ. सिराजुद्दीन हाशमी के बेटे को पुर्तगाल नंबर से धमकी भरी कॉल आई थी। कॉलर ने खुद को रोहित गोदारा गैंग का सदस्य बताया और दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी। यही नहीं, मई में क्रिकेटर मोहम्मद शमी को भी ईमेल के जरिए दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई थी। यह घटनाएं दिखाती हैं कि इन गैंगों का नेटवर्क न केवल स्थानीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी फैला हुआ है।
एटीएस और पुलिस की चिंता
एटीएस सूत्रों के अनुसार, इन गैंगस्टरों का पश्चिमी यूपी में सक्रिय होना बेहद खतरनाक संकेत है। पहले जो नेटवर्क पंजाब, हरियाणा और दिल्ली तक सीमित था, वह अब वेस्ट यूपी में स्थायी ठिकाना बनाने की कोशिश कर रहा है। गाजियाबाद, मेरठ और अमरोहा इन गैंगों के खास निशाने पर हैं।
पुलिस के लिए बड़ी चुनौती
हालांकि पुलिस और एसटीएफ लगातार इन नेटवर्क को तोड़ने की कोशिश कर रही है, लेकिन हाल के मामलों ने यह साफ कर दिया है कि यह गैंग अब संगठित तरीके से यूपी में अपने पैर जमा रहे हैं। रंगदारी, धमकी और फायरिंग जैसी घटनाओं ने पुलिस की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।