‘अजेय’ का सफर: योगी आदित्यनाथ की जिंदगी पर बनी फिल्म ने पहले दिन ही मचाया धमाल

लखनऊ। अयोध्या से लेकर लखनऊ तक एक खास रौनक देखने को मिली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर बनी फिल्म ‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ शुक्रवार को रिलीज हुई और पहले ही दिन इसने बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त शुरुआत की। फिल्म का प्रीमियर लखनऊ के अजय अवध मॉल में हुआ, जहां माहौल किसी बड़े उत्सव जैसा दिखा। संत-महंत खुद इस फिल्म को देखने पहुंचे और जयकारों के बीच जब पहला शो शुरू हुआ तो पूरा हॉल ‘जय श्रीराम’ और ‘योगी-योगी’ के नारों से गूंज उठा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जिन्होंने उत्तर प्रदेश में सबसे लंबे कार्यकाल का रिकॉर्ड कायम किया है, उनके संघर्ष और नेतृत्व को परदे पर दिखाने वाली इस फिल्म को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी। अयोध्या, प्रयागराज, मथुरा और वाराणसी जैसे धार्मिक नगरों के युवाओं में भी फिल्म को लेकर खासा उत्साह देखा गया। सिनेमाघरों के बाहर लंबी कतारें लगीं और दर्शक पहले शो में ही सीट पाने के लिए आतुर दिखे।
फिल्म देखकर निकलने वाले दर्शकों की राय भी मिलीजुली रही। कई लोगों ने इसे प्रेरणादायक बताया और कहा कि यह फिल्म केवल मनोरंजन ही नहीं बल्कि संकल्प और समर्पण से बदलाव लाने का संदेश देती है। वहीं कुछ लोगों का मानना था कि इसमें राजनीतिक पक्ष की झलक थोड़ी कम रखी गई है। इसके बावजूद पहले दिन से ही फिल्म का क्रेज साफ दिखा और संत समाज ने भी इसे अपना आशीर्वाद दिया।
फिल्म को लेकर दर्शकों का जो उत्साह देखने को मिला, उसने यह साबित कर दिया कि लोग लंबे समय से योगी आदित्यनाथ के व्यक्तित्व और जीवन संघर्ष को बड़े पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहे थे। शुरुआत से ही यह फिल्म लोगों के दिलों को गहराई से छूती नज़र आ रही है।