हापुड़ में रामलीला के बीच पुलिस जीप बंद, धक्का लगाते दिखे लोग – वीडियो वायरल

हापुड़। हापुड़ से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जहां रामलीला मंचन के दौरान पुलिस की गाड़ी अचानक बीच रास्ते धोखा दे गई। मामला गढ़ कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि जैसे ही गाड़ी सड़क पर रुकी, वह एकदम से बंद हो गई। इसके बाद पुलिसकर्मी भी असहज दिखे और लोगों ने मिलकर गाड़ी को धक्का लगाना शुरू कर दिया।
मौके पर मौजूद दर्शकों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुलिस की खटारा गाड़ी को आम लोग धक्के से स्टार्ट करने की कोशिश कर रहे हैं और आसपास मौजूद लोग इस नज़ारे को देखते हुए हंसी रोक नहीं पा रहे।
रामलीला की भीड़ के बीच यह नज़ारा देखकर लोग आश्चर्यचकित रह गए और कई लोगों ने पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए। फिलहाल यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है और इलाके में खूब शेयर किया जा रहा है।